साथ जिंदगी भर का - भाग 23

  • 6.9k
  • 4.8k

नहीं मां गलती हमारी थी कहां हम सुबह के लिए आपको मनाने आए थे और मनाना छोड़ कर और चुराने लगे रूद्र में सर झुका कर कहा चुप रहिए आप कुछ मत बोलिए सब हमारी ही गलती है मां आप रूद्र दा को मत डालिए ना पर दादासा प्लीज उन्हें भी हमारे साथ आने दीजिए आस्था ने इतना प्यार से कहा कि वह मना नहीं कर पाए थैंक यू भाभी सा यू आर द बेस्ट चलिए भाई साहब रूद्र ने एक्साइटमेंट में कहा किधर आप हमारे साथ नहीं आ रहे हैं आस्था अभी तो आपने परमिशन ली है और अब