होली

  • 5.9k
  • 2.3k

होली पर चंद सबरंग होलियाना समाचार यशवंत कोठारी 1-सेल्फ पब्लिशिंग सरकार ने सेल्फ पब्लिशिंग के क्षेत्र में हो रही उठा पटक को देखते हुए इस क्षेत्र में नए नियम बनाने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है ,तब से प्रकाशकों व उनके दलालों ने इस समिति में घुसने के प्रयास शुरू कर दिए हैं कुछ लेखक भी इस दिशा में सक्रिय हो गए हैं. उन का कहना है की जब पूरे पैसे देकर किताब छपती हैं तो प्रकाशक को समिति में क्यों रखा जाय? २-लेखको की पद यात्रा कुछ उत्साही लेखकों ने अपनी रचनाओं के प्रकाशन हेतु संपादकों