किले का रहस्य - भाग 7

  • 7.3k
  • 3.5k

तीनों अचंभित से चकित से आंखें फाड़ फाड़ कर अपने चारों ओर देख रहे थे। उन्हें यह भी पता नहीं लग पाया कि जिस दीवार के दरवाजे से वो आये हैं वो बंद हो चुकी है। तीनों अपनी टाचों को घुमा घुमा अकूत खजाने को देख रहे थे।सोने की बड़ी बड़ी मूर्तियां हीरे और मोतियों के जेवरों से लदी हुईरोहित, मोमबत्तियां जला दो।रोहित ने एक झटके में थैले में से मोमबत्तियों के दो पैकिट निकालेऔर फटाफट फटाफट पूरी बीस मोमबत्तियां चारों तरफ जला दी। मोमबत्तियों के प्रकाश से उस खजाने के गहने आभूषण प्रकाश को परावर्तित कर प्रसफुटित हो चम