Prem Ratan Dhan Payo - 4

  • 4.7k
  • 3.2k

जनकपुरजनकपुर नेपाल का धार्मिक स्थल हैं । यूं तो नेपाल का इतिहास भारत से अछूता नही रहा । पूर्व काल में यह मिथिला की राजधानी हुआ करता था । जनकपुर नेपाल की राजधानी काठमांडू से 400Km दक्षिण पूर्व में स्थित है । मां सिया की नगरी कहिए या फिर राम जी का ससुराल बात में वजन कम नही होगा । इस नगर की अपनी ही खासियत हैं । इसके लिए ह्रदय से एक कविता निकलती है । उम्मीद है आपको पसंद आएगी ......राधा बनने को सब चाहे, माता सीता सी कोई नहीं!सब कृष्ण के प्रेम में भटक रही ,संग राम