नि:शब्द के शब्द - 17

  • 3.9k
  • 2k

नि:शब्द के शब्द / धारावाहिक सत्रहवां भाग गरीब के घर में छुपी हुई माया 'राजा का गाँव.' अंग्रेजों के जमाने में, राजा हरिहर सिंह के नाम से बसा हुआ एक पुश्तैनी गाँव. समय के साथ, राजा का वास्तविक नाम तो मिट गया था, पर आज भी इस बड़ी आबादी के गाँव को आस-पास के तमाम इलाकों के गाँव और कसबों में इसे 'राजा का गाँव' नाम से ही जाना जाता है. शाम का समय था. आकाश में सूर्य की डूबती हुई किरणें, नीचे धरती पर आकर, गाँव की पुश्तैनी राजा हरिहर सिंह की खंडर हुई हवेली के ताल में बिखरती