लक्की लाडो

  • 5.5k
  • 2.5k

कुकर में उबलने से पहले पढ़ लेती.....लक्की लाडोरात के बारह बज रहे थे उसका फ़ोन आया "हेल्लो" किसी ने फुसफुसा-हट भरे लफ़्ज़ों में कहा। "हाँ, बोलो" उसने भी हौले से कहा। "सब तैयारी हो गई क्या, सुबह चार बजे की बस है।" "मैंने अपने कपड़ों का बैग तो पैक कर लिया है, पैसे और गहने लेने हैं।" "अपने सब डॉक्यूमेंट भी ले लेना, हो सकता है दोनों को नौकरी करनी पड़े, नया घर संसार जो बसाना है।" "ओके, मैं सब कुछ लेकर तुम्हें कॉल करती हूँ।"उसने सबसे पहले माँ की अलमारी खोली, और उसमें से गहनों का डिब्बा निकाला, अपने