इश्क ए प्रपंच - 31 - शर्त

  • 4.9k
  • 1
  • 2.6k

Jinu : नैना को शांत करने के लिए राजबीर ने उस पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा कस ली और उसकी पीठ को थप थप आने लग गया। नैना मैं ठीक हूं। राजवीर तुम अपने मेंटर को मिली राजबीर ने बात को बदलते हुए कहा नैना हां मिली ना सब कुछ बहुत अच्छा रहा। वहां पर मैं काफी बड़े- बड़े फोटोग्राफरों से भी मिली पर वहां पर जाकर सिर्फ एक कमी खल रही थी। वह थी आपकी मैं सिर्फ और सिर्फ आपको याद कर रही थी और यह भी सोच रही थी कि ऐसे किसी इवेंट