कहानी सरस्वती और संस्कार की - 2

  • 3.7k
  • 2.2k

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स आईएएस ऑफिसर संस्कार शर्मा का इंतजार कर रहे थे पर उनके न आने की खबर ने उन सबको उदास कर दिया। लेकिन फिर अचानक से संस्कार आ गया और मिस्टर शुक्ला से भी मिल लिया। अंदर जाते हुए संस्कार को कुछ याद आया और उसने शिवू नाम के शख्स को फोन लगाया। अब आगे…संस्कार ने शिवू को जब फोन लगाया तो दूसरी तरफ से ग्रे कलर की टी–शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहनकर बेड पर लेटे हुए भूरी आंखों वाले एक लडके ने फोन उठाया और उनींदी से आवाज