वैंपायर अटैक - (भाग 9)

  • 3.8k
  • 1
  • 1.9k

सैकड़ो फ़ीट ऊपर से जमीन की ओर गिर रहे लीसा और विवेक अगर इसी गति से जमीन से टकराते तो उनकी हड्डियों का कचूमर बन जाना तय था। पर वह पूर्वनियोजित योजना के तहत नीचे कूंदे थे.....इसलिए उनके कंधों से लटक रहे बैग अब खुल चुके थे...और झटके के साथ उन में से निकल कर आये पैराशूट की वजह से वह हवा में लहराने लगे.....कुछ ही देर में वह जमीन पर उतर चुके थे...... उस अद्भुत जाल में कैद पेट्रो बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था.....इस कैद में यकीनन पेट्रो अपनी शक्तियों का अधिक प्रयोग नही कर पा रहा