गोरा और बादल

  • 3k
  • 1.1k

गोरा और बादल   गोरा और बादल चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के महान योद्धाओं में से एक थे, जो चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के रावल रतन सिंह के बचाव के लिए बहादुरी से लड़े थे |   गोरा ओर बदल दोनों चाचा-भतीजे जालोर के चौहान वंश से सम्बन्ध रखते थे | छल द्वारा 1298 में अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़, मेवाड़ के शाशक रावल रतन सिंह को कैदी बना दिया था   फिरौती में खिलजी ने, चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के रावल रतन सिंह कि पत्नी रानी पद्मिनी कि माँग कि थी |   यह सब होने के बाद रानी पद्मिनी ने एक युद्ध परिषद आयोजित की