पिता का पत्र

  • 4.3k
  • 1.9k

पिता का पत्र समाज व पुत्रों के नाम...शहर के एक मध्यवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक पत्र लिखकर खुद को गोली मार ली ।चिट्टी क्यों लिखी और क्या लिखा । यह जानने से पहले संक्षेप में पत्र लिखने की पृष्ठभूमि जान लेना जरूरी है...पिता सेना में कर्नल के पद से रिटार्यड हुए । वे शहर की एक मौहल्ले में अपनी पत्नी के साथ रहते थे । उनके दो पुत्र थे । जो सुदूर विदेश में रहते थे । यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता ने अपने लाड़लों को पालने में कोई कोर कसर नहीं