कौन हो तुम - 2

  • 4.7k
  • 2.5k

   भाग -2 (  जोरों की बारिश शुरू हो गई थी।बारिश इतनी तेज थी कि उसने आशी और राधिका को वही रूकने को मजबूर कर दिया ।।।) अब आगे  ......... राधिका ने आशी को एक शेड के निचे खड़ा किया ,और उसे अपना जैकेट देते हुए कहा ...... आशी तुम यहीं रुको मैं किसी से लिफ्ट मांगती हूँ । आशी-तुम्हें इस वक़्त कौन लिफ्ट देगा, सड़क सुनसान है कोई भी नहीं है यहाँ  । यहीं रुको और बारिश रुकने  का इंतजार करते हैं।। तभी गाड़ी  की लाइट्स जलती है ।।।राधिका खुशी से- लगता है कोई आ रहा है, मैं मदद मांगती