Half Blood -The Hidden Truth - Part 5

  • 4.3k
  • 2.2k

जंगल में हो रहे हादसों और रोहन की मौत की इन्वेस्टिगेशन ( Investigation ) के लिए दिल्ली से एक बड़े सीबीआई (CBI ) ऑफिसर को उत्तराखंड में भेजा गया ।कहा जाता था की वो ऑफिसर जो भी केश हाथ में लेता था वो केश जल्द हो सॉल्व ( solve ) हो जाता था ।उस ऑफिसर का नाम जोसेफ गोम्स था ।जोसेफ गोम्स उत्तराखंड आकर सबसे पहले ऑफिसर पवन कुमार से मिला, उसने पवन कुमार से केश की सारी जानकारी ले ली ।जोसेफ गोम्स – तो पवन कुमार जी, ये केश कहां तक पहुंचा, कुछ पता चला इन हादसों के पीछे