दानी की कहानी - 37

  • 4.5k
  • 2k

दानी की कहानी  ========           जब दानी गुजरात में आईं उन्होंने बहुत सी नई चीज़ें देखीं । महसूस कीं और उन्हें आश्चर्य भी हुआ | हम कैसे जान सकते थे ,उन्होंने अपने आप ही हमें बताया था इसीलिए पता चला | हम उनके बारे में बहुत सी बातें जानते थे ,जानते थे कि वे बचपन में बहुत शरारती थीं लेकिन सब उनको बहुत प्यार करते थे क्योंकि वे बहुत सभ्य व सबका कहना मानने वाली थीं | शरारत पर वे हमें भी कुछ नहीं कहतीं लेकिन उनका कहना था कि शरारत करने के लिए तहज़ीब होनी