क्षमा करना वृंदा - 9

  • 4.2k
  • 2.6k

भाग -9 मैंने सोचा, मेरा लियो तो तीन बातों को छोड़कर बाक़ी शरीर से एक स्ट्रॉन्ग मैन है। ऐसा आदमी जिसके साथ कोई भी लड़की बहुत ख़ुश रह सकती है। मैं बड़ी गंभीरता से ऐसी लड़की की तलाश में सक्रिय रहने लगी। दृढ़ निश्चय कर लिया कि इक्कीस साल पूरा होते-होते लियो की शादी कर दूँगी। यह सब सोचते हुए मैं बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जितना ज़ोर लगा सकती थी, वह लगा दिया। डिलीवरी मैन को पहले जहाँ छुट्टी के ही दिन बुलाती थी, अब उसे हर दिन आने को कह दिया। मेरी अनुपस्थिति में फ़हमीना माल देने लगी।