सात फेरे हम तेरे - भाग 88

  • 3.3k
  • 1.6k

नैना ओ नैना कहां खो गई घर नहीं जाना है।शीतल ने कहा।नैना ने कहा हां चलो चलते हैं खुली आंखों से सपना देख रही थी मैं अब कुछ जल्दी करना होगा।फिर नैना घर आ गई और फिर बुई से बातों बातों में कहां की मैंने सोचा कि अब अमेरिका जाऊंगी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर लूं जो आंखों की वजह से छोड़ा था आज विक्की ने ठीक ही कहा था।कोकिला ने हंस कर कहा अरे वाह नैना जा जी ले अपनी जिंदगी।।नैना ने कहा हां पर विक्की का मदद लिए बगैर।।कोकिला ने कहा हां ठीक है जो करना है