सात फेरे हम तेरे - भाग 87

  • 3.3k
  • 1.7k

सपना बहुत ही उत्साहित हो गई थी दो दिन बाद का शुभ मुहूर्त निकाला है।अमन ने कहा चलो अब शापिंग मॉल चले।माया ने कहा अरे बाबा सब मिलकर शाम को चलेंगे।सपना ने कहा हां और क्या भाभी के साथ ही जाएंगे। सागर भी आफिस से आ गए। सागर ने कहा क्या बात है खुब शोर हो रहा है।।सपना ने कहा हां भाई आज शापिंग मॉल जाएंगे।सागर ने कहा ओह मेरी गुड़िया।माया ने कहा हां चलो खाना खा लो।फिर माया ने कहा हां ठीक खाना खा कर सो जाओ।सागर ने खाना खाते हुए कहा कि इतना दिन बोरिंग खाना खा रहा