कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 90

  • 3.3k
  • 1.2k

भाग 90 वैरोनिका खाने के बाद उठते हुए हुए बोली, "अमन तुम यहां विक्टर के बिस्तर पर सो जाओ, पुरवा तुम चाहो तो मेरे साथ उस कमरे में चारपाई डाल कर सो सकती हो। मैं बहुत हाथ पैर फैला कर सोती हूं ना इसलिए तुम मेरे साथ आराम से सो नही पाओगी। मैं बहुत थकी हूं, वहां पर चारपाई रक्खी हुई है, तुम बिछा कर सो जाना।" वैरोनिका सोने चली गई। पुरवा ने सारे जूठे बर्तन समेटे और उन्हें साफ करके रसोई में सजा दिया। अब जब वैरोनिका से इतने भरोसे और प्यार से उनको इस मुसीबत की घड़ी में