कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 78

  • 3.1k
  • 1.2k

भाग 78 जाने कैसे नानी को पता चल गया था कि वो सब आज ही आ रहे हैं। भूंजी से कह कर शीरा, कोरमा, दाल यखनी, बिरयानी और भी बहुत कुछ बनवा दिया था। खुद झूले पर बैठी हुक्का गुड गुड़ा रही थीं। साजिद की मोटर की आवाज सुनी तो बोल पड़ीं, "लो आ गया मेरा लाला..। आज तो सब को ले कर ही आएगा। मुझे तेरे बड़े मालिक ने रात ही को सपने में आ कर बता दिया। जा भूंजी सबके लिए बादाम शरबत ले आ।" भूंजी भी सबको आते देख आश्चर्य में पड़ गई कि कैसे इनको पहले