कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 74

  • 3k
  • 1.3k

भाग 74 सलमा के पुरवा के देख-भाल की जिम्मेदारी ले लेने से उर्मिला पुरवा की तरफ से निश्चिंत हो गई और अमन की मदद से हवन के पूर्णाहुति कि तैयारी करने में जुट गई। थोड़ी ही देर में अपने पैरों में महावार लगा कर, मांग भर कर, नई साड़ी पहन कर उर्मिला तैयार हो गई। हाथ में पूजा का थाल ले कर साथ में अमन और अशोक को साथ ले कर उर्मिला कटास-राज के मुख्य मंदिर जहां पर शिवलिंग स्थापित था, चल दिए। दूध का कलश और जल का कलश अमन और अशोक थामें हुए थे। पुरोहित जी भी पूरी