कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 65

  • 2.7k
  • 1.4k

भाग 65 सलमा बोली, "ये तो बहुत ही अच्छी बात है। दो दिन बाद हम अपने नमक वाले कारखाने चलेंगे, फिर जब वापस आयेंगे तब आप वहां का भी इंतजाम कर दीजियेगा। पर जहां तक मुझे पता है हर काम की शुरुआत शायद गणेश जी से ही होती है… क्यों उर्मिला मैं ठीक कह रही हूं ना।" उर्मिला हंस कर बोली, "बिलकुल सही कह रही हो आप सलमा बहन। भला आपको नही पता होगा…! तो फिर हमारी आपकी इतने बरस का सखिऔता बेकार है। हम आपके रीति रिवाज को ना जाने और आप हमारे ऐसा भला हो सकता है....!" अशोक