कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 63

  • 2.7k
  • 1.3k

भाग 63 अशोक ने गुड़िया से कहा, "ठीक है बिटिया…. हम अभी सब को साथ ले कर आ रहे हैं।" गुड़िया के वापस जाते ही अशोक मुड़ा और उर्मिला और पुरवा से बोला, "चलो उठो भाई तुम दोनों..! अब बाकी का आराम वापस आ कर कर लेना। गुड़िया बिटिया को सलमा बहन ने हमको खाने के लिए बुलाने भेजा था। उठ बिटिया..! वो हमारा ही इंतजार कर रहे हैं।" उर्मिला और पुरवा उठ कर बैठ गई। उर्मिला ने अपनी लेटने से अस्त व्यस्त हुई साड़ी को ठीक किया और सिर पर कायदे से पल्ला रक्खा और पुरवा को भी अपनी