कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 51

  • 2.5k
  • 1.4k

भाग 51 इधर उर्मिला और सलमा अपनी अपनी बातें एक दूसरे से बताने में व्यस्त हो चुकी थी। उर्मिला का चाची पुराण शुरू हो चुका था। कैसे कैसे तमाशे वो करती है,सलमा से सब कुछ बता कर अपने दिल का गुबार हल्का कर रही थी। ज्यादा लंबा सफर इस वाली गाड़ी से नहीं करना था। ये लखनऊ तक पहुंचाएगी उसके बाद लखनऊ से सीधा एक्सप्रेस गाड़ी मिल जानी थी। जो सीधा मंडरा तक पहुंचा देगी। फिर वहां से चकवाल बस करीब बीस किलोमीटर ही है। फिर जाने में आराम रहेगा। इस लिए लखनऊ तक का सफर बैठ कर ही करना