कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 46

  • 2.4k
  • 1
  • 1.4k

भाग 46 उर्मिला बोली, "हम तो जानते ही थे कि सब दुनिया में अपने अपने मतलब से रिश्ता रखते हैं। और चाची और उनका परिवार भी उसी इससे अलग थोड़े ही है। पर आपको ही बड़ा यकीन है उन लोगों पर। हम को तो पता था कि हम चाहे जितना भी उनकी मदद करें उनकी, चाहे जितना भी उनके कहे अनुसार चलें। पर जब हमारी बारी आएगी तो ये हमें ठेंगा ही दिखाएंगे।" बस मौका चाहिए था उर्मिला को चाची और उनके परिवार की कमियां गिनाने का। वो ऊपरी मन से भले ही खूब अच्छा व्यवहार करती हो, पर दिल