कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 22

  • 3k
  • 1
  • 1.7k

भाग 22 उर्मिला के कल ही आने के लिए कहने पर बेसाख्ता ही सलमा के मुंह से निकला, "कल तो मेहमान होंगे…सभी ही मुझे खोजते हैं। मिलना चाहते हैं। हटना अच्छा नही लगेगा।" नईमा को अभी कुल सेकेंड पहले ही सलमा मेहमान का ताना दे रही थी और अब खुद मेहमान होने की वजह से आने में असमर्थता जता रही थी। नईमा को तुरंत ही खुद को सही साबित करने का मौका मिल गया। वो बोली, "क्यों भाई…? आप क्यों नही आ सकती..! आप तो खुद ही मेहमान हैं शमशाद मियां के घर पर। फिर आपको मेहमानवाजी की तकलीफ उठा