कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 18

  • 3k
  • 1.8k

भाग 18 बड़े ही उत्साह और लगन से जवाहर और गुलाब के स्वागत के लिए तैयारी हुई। पूरा घर लीप पोत कर चमका दिया गया। खटिया पर साफ धुली हुई चादर बिछा कर बैठने की व्यवस्था कर दी गई। फिर अंत में खूब रच रच कर पकवान बनाया गया। पुरवा को ज्यादा अनुभव नहीं था खाना पकाने का। वो इधर उधर कभी कभी कुछ पका लेती थी। आज पूरी जिम्मेदारी उसी के सर पर उर्मिला ने थोप दी थी। गुलाब बुआ के सामने पुरवा के सारे गुण का प्रदर्शन करना था। कुछ भी ऐसा उनके सामने ना जाए जो पुरवा