कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 16

  • 3.1k
  • 1.9k

भाग 16 पहले दिन जब उर्मिला शमशाद के घर गई तो गहमा गहमी में सलमा बहन से ज्यादा बात नहीं कर पाई। बस औपचारिक तौर पे हाल चाल ही पूछ पाई। उर्मिला और सलमा का रिश्ता ऐसा नहीं था कि सिर्फ औपचारिक हाल चाल पूछ कर इत्मीनान हो जाता। नईमा, उर्मिला और सलमा तीनो ही लगभग हम उम्र ही थी। कलमा अपने पूरे खानदान में सबसे बड़ी थी मायके और ससुराल दोनो ही तरफ से। कलमा से रिश्ते की ननद नईमा और बहन सलमा दोनो ही उससे काफी छोटी थी। कलमा की शादी भी कुछ जल्दी हो गई थी और