कौन हो तुम - 1

  • 7.4k
  • 3.1k

राधिका ,राधिका  वापस आओ।। बारिश होने वाली है, हमें घर चलना चाहिए ।देखो मौसम कितना खराब हो रहा है और तुम हो कि भीगने जा रही हो। आशी ने अपने बैग से छाता निकालते हुए राधिका की ओर देखते हुए कहा । राधिका- तुम्हें तो सिर्फ बोरिंग कामों में ही मजा आता है, देखो न कितना अच्छा मौसम हो रहा है ।ठंडी-ठंडी हवा, आसमान में काले-काले बादल, हल्की-सी बारिश और साथ में चाय ।।।।।।वाह चाय  ! मजा आ जाएगा ।अरे वो देखो चाय की दुकान,  चलो न चाय पीते हैं और फिर घर चलेंगे आशी ।वैसे भी कौन सा पहाड़