इश्क ए प्रपंच - 25 - आउटडेटेड

  • 3.8k
  • 2.3k

Jinu :नैना राशि और मीरा के साथ में जैसे ही ऑफिस पहुंची उसी समय पर लोरी अपने असिस्टेंट के साथ ऑफिस में आई थी ऑफिस के लोगों का जो रवैया था वह लोरी के प्रति सम्मान जनक था क्योंकि वह अब उनके बॉस की गर्लफ्रेंड है जबकि नैना के प्रति बहुत ही ज्यादा खडूस और थोड़े बहुत लोगों का नार्मल था बाकी कुछ लोगों ने तो उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया था नैना समझ रही थी कि अब स्थिति बदल चुकी है लोरी ने नैना के पीछे खड़ी मीरा की ओर देखते हुए कहा