वो निगाहे.....!! - 13

  • 3.1k
  • 1.7k

भीगी निगाहो से जब उन्होने देखा उसका दिल कचोट सा गया! श्री हास्पिटल के मंदिर जाकर हाथ जोडकर नम आंखों से खड़ी हो गई उसके होठ हिल रहे थे वो साथ हि मंत्र भी पढती जा रही थी l कुछ वक़्त बाद किसी ने उसके कन्धे पर हाथ रखा l पलट कर देखा चौक पडी l भगवान जी के हाथ जोडकर वो श्री को अपने साथ ले जाकर किनारे पर खड़ा हो गया l श्री कि आंखें आन्सुओ से सरोबार थी l उसने श्री को बिन पूछे गले से लगा लिया l गले लगते ही श्री का सब्र का बांध