सात फेरे हम तेरे - भाग 84

  • 3.3k
  • 1.9k

माया बहुत ही खुश थी क्योंकि उसके सारे सपने अब धीरे धीरे पुरे हो रहे थे।सागर ने कहा अरे बाबा अब चले काफी देर हो रही है।माया ने कहा हां ठीक है चलो।फिर सब लोग नीचे पहुंच गए। सपना,अमन भी अपने अपने बैग के साथ रेडी हो गए थे।फिर कुछ देर बाद ड्राइवर ने गाड़ी निकाल लिया।माया ने सबके पैर छुए और फिर रोने लगी।सागर की मां ने कहा अरे माया रो क्यों रही हो?माया ने कहा मम्मी आप लोग ने जो मुझे प्यार दिया वो मै कभी नहीं भुल सकती हुं।दादी मां ने कहा हां ये तो तेरा हक़