सात फेरे हम तेरे - भाग 83

  • 3.4k
  • 1.9k

दो दिन बाद विक्की अमेरिका पहुंच गया और फिर उसका स्वागत एयरपोर्ट पर ही हुआ बहुत बड़े पैमाने में लोग आएं और वो सब माला, गुलदस्ता देकर विक्रम सिंह शेखावत आर्मी ऑफिसर का स्वागत कर रहे थे।इसके बाद विक्की गाड़ी में बैठ गए और फिर कुछ देर बाद अपने बंगले में पहुंच गया।फेश होने के बाद ही दादाजी के रूम पहुंच गया और दादाजी के पास बैठ गया।दादी मां ने कहा कि कहां है तेरी दुल्हन? वादा किया था पर तुमने क्या किया।।विक्की ने कहा हां दादी मां पहले दादाजी ठीक हो जाएं।।दादी मां ने कहा हां ठीक है पर