Half Blood -The Hidden Truth - Part 3

  • 4k
  • 2k

पर एक शाम कुछ लोग बाजार से घर आ रहे थे, की अचानक उन्होंने देखा की थोड़ी दूर में ऊंची झाड़ियों के पीछे से दो आंखें चमकती हुई उन्हें घूर रही थी, वो सब भागने लगे, वो जो भी चीज थी कुछ दूर तक उसने उन लोगो का पीछा किया फिर जंगल में कहीं गायब हो गई।   लोगो ने जब पुलिस को ये बात बताई तो पुलिस ने सोचा कि शायद इन लोगो ने अंधेरे में किसी भालू को देख लिया होगा।   उनकी बात वहां खड़े एक ऑफिसर जिनका नाम ( पवन कुमार राय ) वो सब सुन