इश्क ए प्रपंच - 16 - बिग बॉस

  • 4.5k
  • 2.8k

अगर तुम नैना को सुनते हो तो मैं इसी वक्त यहां से चली जाऊंगी और अपना अबॉर्शन करा दूंगी इसके बाद तुम्हें कभी भी नहीं अपनी शक्ल दिखाऊंगी करण वहां पर चुप सा की तरह खड़ा था उसके मुंह से कोई शब्द नहीं निकल रहे थे करण को इस तरीके से खड़ा देखकर लोरी ने अपने असिस्टेंट को फोन लगाया लोरी मेरे लिए हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट बुक करो मुझे अबॉर्शन कराना है। यह सुनकर करण ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और डिस्कनेक्ट करते हुए कहा तुम ऐसा कैसे कर सकती हो इतनी भी जल्दी में फैसला लेने की