मेरी दूसरी मोहब्बत - 67

  • 3.7k
  • 2k

Part 67: Family Photo अवनी को जैक की उदास रहने पर बहुत फिक्र हुई। समझ नहीं आ रहा था क्या किया जाए। कैसे जैक को उसकी पुरानी यादों से बाहर निकाला जाए। अवनी इस बारे में पवन से बात करती है। पवन - तुम चिंता मत करो समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। कुछ समय दो उसे। रात का समय है पवन अपने माता-पिता के कमरे में जाता और उनसे जैक के बारे में बात करता है। पवन - माँ पिताजी आप दोनों के अपनेपन से जैक जल्दी ठीक हो जाएगा। पुरानी यादों से बाहर आ जाएगा। माँ -