मेरी दूसरी मोहब्बत - 63

  • 3.5k
  • 2k

Part 63:Awani ki shaadi पवन दिल्ली जाने कि तय्यारी करने लगता है | वो अपने कपडे और सामान पैक करना लगता है | तभी उसकी माँ वहां आ जाती है और उससे पूछती है कि वो कहाँ जा रहा है | पवन – माँ मैं अवनी से बात करने जा रहा हूँ | उसने मेरे लिए काफी कुछ झेला है | मैंने जाने अनजाने में पता नही कितने दुःख दिए हैं उसे | माया जी – हाँ तू कह तो सही रहा है | ना जाने कितने दिनों से वो लड़की हम सबको सच के बारे में बताना चाह रही