मेरी दूसरी मोहब्बत - 60

  • 3.8k
  • 1
  • 2.3k

Part 60: Dhokha अवनी (खुद से बात करते हुए)-मैं वंशिका को इन सब में कामयाब होने नहीं दे सकती मुझे जल्द से जल्द उसकी असलियत सबके सामने लानी होगी?? अवनी पवन से मिलने उसके कमरे में जाती है पर पवन अपने कमरे में सो रहा होते हैं, फिर उसकी नजर टेबल पर पड़ी दवाइयों पर पड़ती है, अवनी- पता नहीं पवन दवाइयां ठीक से ले रहा है कि नहीं? पता नहीं वह लड़की पवन को दवाइयां ठीक से दे भी रही है कि नहीं? अवनी जब उन दवाओं को देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं, अवनी- ये वो