मेरी दूसरी मोहब्बत - 58

  • 3.3k
  • 2.1k

Part 58: Life Partner वंशिका और पवन घर की तरफ वापस निकलते हैं वंशिका एक गहरी सोच में डूबे अपने आप से बातें कर रही होती है, वंशिका खुद से (बात करते हुए)-अभी बहुत अच्छा मौका है पवन को वापस अपना बनाने का और अब एक बात तो मुझे पता चल गई कि पवन जितना प्यार मुझे करता है, और कोई नहीं कर सकता वह जितना मेरे लिए पागल हो सकता है और कोई नहीं हो सकता, इससे अच्छा life partner कहां मिलेगा मैं ही पागल थी जो पहले नहीं समझ पाई पर अब वो गलती में दोबारा नहीं करूंगी,