मेरी दूसरी मोहब्बत - 54

  • 3.7k
  • 2.2k

( पवन बिस्तर पर नशे में लेटा होता है ) पवन अपनी किस्मत को लेकर बहुत परेशान हो चूका था। हमेशा किस्मत उसकी ही बुरी होती थी लेकिन वह अपनी राजकुमार होने की असलियत भी तो नहीं बता सकता है इसलिए चुपचाप वह अपना फ़ोन देखता है। पवन (अपने आप से कहते हुए) – मुझे क्या करना चाहिए? क्या उसे सच बता देना चाहिए की मैं एक राजकुमार हूँ? लेकिन इससे तो वह मेरी अमीरी से प्यार करेगी मैं चाहता हूँ की मुझे ऐसी लड़की मिले जो सिर्फ मुझे प्यार करें ना की मेरे पैसे को। फिर मैं क्या करूँ?