मेरी दूसरी मोहब्बत - 53

  • 3.7k
  • 2.2k

Part 53: Friendship दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है साथ - साथ के साथ सारा दिन दोनों साथ रहते हैं इस क्लास में साथ बैठते हैं कैंटीन में साथ घूमते हैं और यहां तक कि वंशिका पवन के साथ बाइक पर बैठकर बाहर घूमने भी जाती है। एक दिन वंशिका अपने दोस्तों के साथ होती है तभी उसकी एक दोस्त (वंशिका से कुछ पूछती है )-यार आजकल तेरी और पवन की दोस्ती आसमान छोरी है तुम दोनों साथ में इतना रहते हो कि तू तो हम सबको भूल ही गई है? वंशिका - ऐसी कोई बात नहीं है