मेरी दूसरी मोहब्बत - 50

  • 3.7k
  • 2.1k

Part 50: Bye Bye Anuj अनुज अवनी को मारने ही वाला होता है तभी वहां पर पुलिस आ जाती है और पुलिस के साथ पवन के पापा होते हैं पवन के पापा अनुज को पकड़कर उसे दो चांटे लगाते हैं, पवन के पापा- तूने सोचा भी कैसे कि तू अवनी को नुकसान पहुंचा पाएगा? तू ने क्या सोचा कि तू हम सबको बेवकूफ बनाकर अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा? पर इतना आसान नहीं है, मुझे तुझ पर शक हो गया था तेरी हरकतों की वजह से तेरे बात करने के तरीके से तेरे छोटी-छोटी चीजें में नोटिस करता था,