मेरी दूसरी मोहब्बत - 49

  • 3.8k
  • 2.2k

Part 49: Memory Test अवनी को लगता है कि वह अपनी कोशिश में कामयाब हो रही है पर अनुज अपना दिमाग लगाकर( अवनी से कहता है) अनुज -अरे हां बाबा पूरी बात तो सुन लो तुमने मेरे लिए blue color की shirt पसंद की, और कुछ ही देर पहले तुमने ही तो बोला था कि जो तुम मेरे लिए पसंद करोगी मैं वही पहनूँगा, और मैंने कहा कि यह मुझ पर अच्छी लगेगी, क्योंकि तुमने मेरे लिए पसंद की है, और अब से मेरा favorite कलर Blue भी है क्योंकि यह कलर तुमने मेरे लिए पसंद किया है, तुम्हारी पसंद