Part - 42 Asliyat अवनी के दिमाग में बहुत सारे सवाल चल रहे होते हैं उसे कुछ समझ नहीं आ रहा होता है । अवनी- आखिर ऐसा कैसा हो सकते हैं माना कि दो लोगों की शक्ल एक जैसी हो सकती है पर दोनों की बीच एक जैसी similarities कैसे हो सकती है? मुझे एक बार अनुज की आई से बात करनी होगी वही मुझे इसके बारे में बता सकती हैं। (अवनी अनुज कि आई से मिलने उनके चॉल में जाती है) अवनी (बाहर दरवाजे पर) - क्या कोई घर पर है? अनुज की आई अरे अपनी मैडम आप आइए