राष्ट्रगौरव दुर्गादास राठौड़सालवा से शिप्रा तट तक का सफरहिंदुगौरव रणबंका राठौड़समय – सोहलवीं – सतरवी शताब्दीचित्र – वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़स्थान – मारवाड़ राज्यवीर दुर्गादास राठौड का जन्म मारवाड़ में करनोत ठाकुर आसकरण जी के घर सं. 1695 श्रावन शुक्ला चतुर्दसी को हुआ था। आसकरण जी मारवाड़ राज्य की सेना में जोधपुर नरेश महाराजा जसवंत सिंह जी की सेवा में थे । अपने पिता की भांति बालक दुर्गादास में भी वीरता कूट कूट कर भरी थी, एक बार जोधपुर राज्य की सेना के ऊंटों को चराते हुए राईके (ऊंटों के चरवाहे) आसकरण जी के खेतों में घुस गए, बालक दुर्गादास