मेरी दूसरी मोहब्बत - 39

  • 4.1k
  • 2.4k

Part - 39 Accident शादी की डेट फिक्स हो जाती है, दस दिन में पवन और अवनी की सगाई होने वाली होती है ये सुन कर पवन और अवनी खुश हो जाते है | दोनों सबके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं | सभी परिवार वाले ख़ुशी ख़ुशी उनको आशीर्वाद देते हैं, बस पवन की माँ ही होती है जो इस रिश्ते से खुश नही होती है | पवन के पिताजी अपनी वाइफ को समझा तो लेते है पर पवन की माँ ने अवनी को दिल से नही अपनाया था वो अभी भी यही सोच रही थी कि कैसे तैसे