मेरी दूसरी मोहब्बत - 37

  • 3.6k
  • 2.3k

Part - 37 Sagai ya Drama पवन की सगाई की खबर सुनते ही अवनी के परिवार वालो को धक्का सा लगता है | उनको यकीन नहीं हो रहा होता की पवन एसा कैसे कर सकता है | जितना प्यार उन्हें पवन पर वहां आने से पहले आ रहा होता है, उतना ही गुस्सा उन्हें पवन की सगाई का सुन के आता है | सुरेश जी ( अपने परिवार से ) – ओये चलो ओये ! अब यहाँ रुकने का कोई फायदा नही है | जिसके लिए हम यहाँ आये थे अब वो ही किसि और से सगाई कर रहा है