मेरी दूसरी मोहब्बत - 30

  • 4.8k
  • 2.9k

Part - 30 Waapsi पवन अपनी सोच में डूबा होता है उसे क्या करना चाहिए, और सबको अपने बारे में सच‌ बता देना चाहिए या चुपचाप रहकर शादी कर लेनी चाहिए?? तभी वह अवनि के पापा आ जाते है और पवन को सोच मे डूबे हुए देख वो पवन से कहते है - सुरेश जी -अरे पवन बेटा आओ बैठो बैठो दरअसल मैं तुमसे पूछना चाहता था कि हूं कि तुम्हे शादी सच में करनी है या इस बार भी भागने का प्लान है अगर ऐसा हैं तो बेटा अभी बता दो दर हम कुछ उम्मीद नहीं रखेंगे सुरेश जी