मेरी दूसरी मोहब्बत - 28

  • 4.7k
  • 3.1k

Part - 28 Rejection अवनी असमंजस में रहती है रिंग को देख कर आलोक ( अवनी से ) – अवनी i know जो कुछ भी हुआ उसमे मेरी गलती है | पर बेबी तुम भी समझो ना मेरे लिए मेरे सपने भी तो important है ना | मैं तुम्हे कभी नही छोड़ना चाहता था | मैं तो बस अपने सपने पूरे करना चाहता था और मैं तो चाहता था की तुम भी मेरा साथ दो इन् सबमे पर तुम ही भाग के शादी करने की जिद करने लगी | तुमने मेरे पास और कोई रास्ता ही नही छोड़ा था बेबी,