मेरी दूसरी मोहब्बत - 26

  • 4.7k
  • 3.1k

Part - 26 Alok Returns पवन अवनी से कहता है की वो उसके साथ रहना चाहता है जब तक वो वापस इंडिया नही चला जाता, अवनी उसके साथ रहने के लिए मान जाती है । पवन- तो एक काम करते हैं मे यह कही एक घर देखता हूं जहां हम अच्छे से रहे सके ?? अवनी -मैं यहां एक आदमी को जानती हु जो हमारे इस मे मदद कर सकता है वो हमे एक अच्छा घर दिलवा सकता है। पवन -तो ठीक है,तुम उससे बात कर लो कल तक हम शिफ्ट हो जायेंगे,मैं भी उस होटल के रूम में अकेला