मेरी दूसरी मोहब्बत - 24

  • 5k
  • 3.3k

Part - 24 Pawan in Jail पवन को पुलिस जेल ले जा रही होती है | गाडी कुछ ही दूरी पे पोह्ची होती है कि सड़क पर चलती हुई मायूस दिख रही अवनी पवन को पुलिस की जीप में देख कर हक्की बक्की रह जाती है | एक बार को तो उसे लगता है कि ये उसकी आँखों का कोई भरम है,और सोचती है कि आखिर पवन यहाँ केसे हो सकता है, वो यहाँ क्यों आएगा | फिर वो दुबारा जीप की तरफ ध्यान से देखती है तो वह पवन ही होता है | पुलिस ( पवन से ) –